शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विद्यानंद सरैक ( Padma Shri Vidyanand Saraik)और ललिता वकील ( Padma Shri Lalita vakil)को पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित करने पर बधाई (Jairam congratulations on Padma Shri award) दी. सीएम ने स्वतंत्रता से अबतक हिमाचल के विकास का जिक्र भी किया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की यह दोनों विभूतियां चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री के लिए चयनित हुई और इन दोनों का ही अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है.
पद्मश्री सम्मान पर जयराम की बधाई: विद्यानंद सरैक और ललीता वकील का उल्लेखनीय रहा योगदान - ETV Bharat Himachal Pradesh
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विद्यानंद सरैक ( Padma Shri Vidyanand Saraik)और ललिता वकील ( Padma Shri Lalita vakil)को पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित करने पर बधाई (Jairam congratulations on Padma Shri award) दी. सीएम ने स्वतंत्रता से अबतक हिमाचल के विकास का जिक्र भी किया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की यह दोनों विभूतियां चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री के लिए चयनित हुई और इन दोनों का ही अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है.
उन्होंने कहा कि चंबा से संबंध रखने वाली ललिता वकील गत 50 वर्षों से चंबा रुमाल के उन्नयन में जुटी हुई और यह सम्मान न केवल उन्हें, बल्कि चंबा जिले की पारंपरिक चंबा रुमाल कला को भी एक नई पहचान देगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि विद्यानंद सरैक विभिन्न विधाओं में पारंगत विभूति हैं जो पिछले पांच दशकों से पहाड़ी संस्कृति को संरक्षित और प्रचलित करने में अपना योगदान देते आ रहे .उन्होंने कहा कि विद्यानंद सरैक ने अनेक लोकगीत, नाटियां और लोक साहित्य की रचना की है.
ये भी पढ़ें:केलांग में माइनस तापमान के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस