शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में लगातार दूसरे वर्ष हिमाचल प्रदेश पुलिस को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर पुलिस विभाग को बधाई (Jairam congratulates Himachal Police)दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीसीटीएनएस पुलिस थानों की कार्य प्रणाली की रीढ़ और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक है.
जयराम का पुलिस को शाबाश, CM ने ये कहा - CM Jairam congratulated police department
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में लगातार दूसरे वर्ष हिमाचल प्रदेश पुलिस को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर पुलिस विभाग को बधाई (Jairam congratulates Himachal Police)दी.उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के कुशल नेतृत्व में (Jairam praised DGP Kundu) हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपराधों की निगरानी एवं नियंत्रण में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का सर्वोत्कृष्ट उपयोग सुनिश्चित किया है
उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के कुशल नेतृत्व में (Jairam praised DGP Kundu) हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपराधों की निगरानी एवं नियंत्रण में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का सर्वोत्कृष्ट उपयोग सुनिश्चित किया है. साथ ही प्रभावी पुलिस कार्य प्रणाली के दृष्टिगत राज्य में कई जन मित्र योजनाओं की भी पहल की है. उन्होंने इस परियोजना में सिस्टम इंटीग्रेटर की प्रभावी भूमिका के लिए टेक महिंद्रा को भी शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ टांडा में सुरक्षा कर्मियों की हड़ताल, जानें पूरा मामला