शिमलाःहिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिनका बुधवार सुबह मुम्बई में देहांत हो गया.
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने शोक संदेश में कहा कि इरफान खान एक बेहतरीन कलाकार थे, जिनके अभिनय के अनूठे हुनर और अपने किरदार के सजीव चित्रण को हमेशा याद किया जाएगा. उनके दमदार अभिनय के कारण उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए.