हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM ने इरफान खान के निधन पर जताया शोक, कहा- दमदार अभिनय के लिए हमेशा याद किए जाएंगे

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार की इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

cm jairam on irfan khan died
cm jairam on irfan khan died

By

Published : Apr 29, 2020, 10:36 PM IST

शिमलाःहिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिनका बुधवार सुबह मुम्बई में देहांत हो गया.

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने शोक संदेश में कहा कि इरफान खान एक बेहतरीन कलाकार थे, जिनके अभिनय के अनूठे हुनर और अपने किरदार के सजीव चित्रण को हमेशा याद किया जाएगा. उनके दमदार अभिनय के कारण उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ में पिता के किरदार को फिल्म प्रेमियों ने बहुत सराहना दी, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी कठिनाई और परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहता है.

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार की इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें-सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने एकजुटता से लड़ी जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details