हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM ने कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए शामिल, शहीदों को किया नमन - Kargil Vijay Diwas program in mandi

सीएम जयराम ठाकुर कारगिल दिवस के मौक पर मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शिमला से वीडियो कॉफ्रेंसिंग से शामिल हुए. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह दिन उन शहीदों के प्रति समर्पित है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है.

CM Jairam attends Kargil Vijay Divas
CM Jairam attends Kargil Vijay Divas

By

Published : Jul 26, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 11:57 PM IST

शिमलाःकारगिल विजय दिवस के मौके पर रविवार को जिला मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉफ्रेंसिंग से भाग लिया. इस दौरान सीएम ने इन्दिरा मार्केट में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण किया.

यह शहीद स्मारक 1962, 1965, 1971 तथा 1999 में कारगिल शहीदों को समर्पित किया गया है. इस युद्ध स्मारक पर सभी शहीदों के नाम अंकित हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शहीद स्मारक के चरण-2 का कार्य भी शुरू किया जाएगा. जयराम ठाकुर ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह दिन उन शहीदों के प्रति समर्पित है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत नेतृत्व में भारत के सैनिकों ने कारगिल में पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का करारा जवाब दिया. 26 जुलाई का दिन हर साल देश में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का इतिहास अपने सैनिकों के वीरता, शौर्य और बलिदानों के लिए जाना जाता है. कारगिल संघर्ष में देश के वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया. ऑपरेशन विजय में हिमाचल के वीर जवानों ने अपना शौर्य प्रदर्शित किया और इसके दौरान प्रदेश के 52 बहादुर सैनिक शहीद हुए.

आज तक प्रदेश के 1096 वीर सपूतों को वीरता पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. प्रदेश के 1,246 वीर सपूतों ने अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. स्वतंत्र भारत का पहला सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले मेजर सोमनाथ शर्मा हिमाचल के ही थे. कारगिल युद्ध में हिमाचल प्रदेश के शहीद कैप्टन विक्रम बत्तरा को मरोणोपरांत और राइफल मैन संजय कुमार को परमवीर चक्र प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें-29 जुलाई को प्रदेश बीजेपी की कमान संभालेंगे सुरेश कश्यप, होटल पीटरहॉफ में आयोजित होगा कार्यक्रम

ये भी पढ़ें-मंडी प्रशासन कोरोना संकट से निपटने के लिए तैयार, डीसी मंडी ने लोगों से की ये अपील

Last Updated : Jul 26, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details