शिमला/मोहाली: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (himachal cm on punjab tour) ने पंजाब में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान सीएम जयराम ने पंजाब की कांग्रेस सरकार (cm jairam attacks on congres) पर जमकर निशाना साधा. सीएम जयराम ठाकुर ने आम जनता से पंजाब में बदलाव के लिए बीजेपी गठबंधन को वोट देने की अपील की.
सीएम जयराम ठाकुर ने पंजाब के जीरकपुर, मोहाली में भाजपा प्रत्याशी (cm jairam to address public rally) के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ने बीजेपी उम्मीदवार संजीव खन्ना के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. सीएम जयराम ने कहा कि पंजाब में बीजेपी गठबंधन विकास, अमन, शांति और भाईचारे के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब और हिमाचल का रिश्ता बड़े भाई और छोटे भाई का है. हम भावनाओं के माध्यम से बेहद करीब से जुड़े हुए हैं. पंजाब की जनता अब कांग्रेस के झूठे वादों और घोषणाओं को स्वीकार नहीं करेगी. जिस तरह देश में मोदी सरकार की जरूरत है उसी तरह पंजाब में भाजपा गठबंधन सरकार समय की मांग है.
सीएम जयराम ठाकुर ने पंजाब में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि विधानसभा चुनाव में विकास करवाने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों के साथ विजयी बनाया जाएगा. पंजाब की जनता अब कांग्रेस (cm jairam attacks on congress) के झूठे वादों और घोषणाओं को स्वीकार नहीं करेगी. पंजाब को अंधकार से बाहर निकालकर विकास की राह पर चलाने के लिए बीजेपी गठबंधन की सरकार को सत्ता में लाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: द ग्रेट खली ने BJP के साथ शुरू किया सियासी सफर, हिमाचल से है गहरा नाता