शिमला:मुख्यमंत्री जयराम (Chief Minister Jai Ram Thakur) ठाकुर ने हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार (heavy rain in himachal) बारिश के कारण जान-माल के भारी नुकसान पर गहरी चिंता ( Jai Ram Thakur expressed concern) व्यक्त की है. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत, बचाव और पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
5 की मौत 15 लापता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 5 लोगों की मौत और 15 लोगों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और राज्य की बचाव टीमों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए घटनास्थलों पर भेज दिया गया है. सभी घटनास्थलों पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं.
मौतों पर दुख जताया:भूस्खलन और (landslide in himachal) बाढ़ से हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. जयराम ठाकुर ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों से भी विशेष एहतियात (precaution in rain) बरतने और भूस्खलन एवं बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है.