शिमलाः सोलन बीजेपी मंडल की वर्चुअल रैली को सीएम जयराम ठाकुर ने संबोधित किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार निर्माणाधीन विकासात्मक परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करेगी और धन की कमी को विकास में आड़े नहीं आने दिया जाएगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि एक समय प्रदेश कोरोना मुक्त बनने की तरफ अग्रसर था, लेकिन देश के विभिन्न भागों में फंसे लोगों के प्रदेश में वापस आने के कारण कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी मुसीबत के समय अपने लोगों को नहीं छोड़ सकती थी, इसलिए ऐसा करना जरूरी था.
उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. कोरोना संक्रमण का सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है और कोविड-19 के वही मामले सामने आए हैं, जिन्होंने हिमाचल से बाहर यात्राएं की हैं या वे लोग जो कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जिला अधिकारियों, विभिन्न पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क में है. इससे विकास कार्यों की निगरानी के साथ ही कोविड-19 महामारी से से निपटने में भी मदद मिली है.