हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन बीजेपी मंडल की वर्चुअल रैली को सीएम ने किया संबोधित, कहा: विकास कार्य समय पर होंगे पूरे - सोलन में वर्चुअल रैली

सोलन में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में विकास कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे. इस दौरान जयराम ठाकुर ने सोलन विधानसभा क्षेत्र के लोगों का 1.32 लाख मास्क बनाने और उनका वितरण करने के लिए धन्यवाद भी किया.

Jairam addressed virtual rally
Jairam addressed virtual rally

By

Published : Jun 15, 2020, 10:54 PM IST

शिमलाः सोलन बीजेपी मंडल की वर्चुअल रैली को सीएम जयराम ठाकुर ने संबोधित किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार निर्माणाधीन विकासात्मक परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करेगी और धन की कमी को विकास में आड़े नहीं आने दिया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि एक समय प्रदेश कोरोना मुक्त बनने की तरफ अग्रसर था, लेकिन देश के विभिन्न भागों में फंसे लोगों के प्रदेश में वापस आने के कारण कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी मुसीबत के समय अपने लोगों को नहीं छोड़ सकती थी, इसलिए ऐसा करना जरूरी था.

उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. कोरोना संक्रमण का सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है और कोविड-19 के वही मामले सामने आए हैं, जिन्होंने हिमाचल से बाहर यात्राएं की हैं या वे लोग जो कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जिला अधिकारियों, विभिन्न पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क में है. इससे विकास कार्यों की निगरानी के साथ ही कोविड-19 महामारी से से निपटने में भी मदद मिली है.

जयराम ठाकुर ने सोलन विधानसभा क्षेत्र के लोगों का 1.32 लाख मास्क बनाने और उनका वितरण करने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड और पीएम केयर फंड में उदारतापूर्वक योगदान किया है.

ये भी पढ़ें-CM जयराम का विपक्ष पर पलटवार, बोलेः कांग्रेस शासित राज्यों से बेहतर है हिमाचल की स्थिति

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन समाप्त करने के पहले चरण में कई तरह की छूट प्रदान की है, लेकिन इस समय हिमाचल में पर्यटकों को आने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थानों को खोलने की भी अनुमति नहीं दी है. क्योंकि ऐसा करने से शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन होगा.

सोलन जिला के विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल लोक निर्माण विभाग की ओर से ही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर 32 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग की ओर से विभिन्न सिंचाई एवं पेय जलापूर्ति योजनाओं पर 30 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'विपक्ष के पास ना नेता...ना नीति, हर समय नकारात्मक सोच रखना सही नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details