हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वर्चुअल रैली में CM ने गिनाए केंद्र के काम, बोले- कोरोना के खिलाफ PM की नीति कारगर - परागपुर की वर्चुअल रैली

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के बीजेपी मंडल जसवां-परागपुर की वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने में नरेंद्र मोदी सरकार की रणनीति कारगर साबित हुई है. प्रधानमंत्री की ओर से समय रहते लिए गए फैसलों से भारत की स्थिति दूसरे देशों से कहीं बेहतर है.

Cm jairam addressed virtaul rally
Cm jairam addressed virtaul rally

By

Published : Jun 16, 2020, 10:53 PM IST

शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला से कांगड़ा जिला के बीजेपी मंडल जसवां-परागपुर की वर्चुअल रैली को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार के काम गिनवाएं और कहा कि कोरोना से निपटने में नरेंद्र मोदी सरकार की रणनीति कारगर साबित हुई है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से समय रहते लिए गए फैसलों के कारण भारत की स्थिति दूसरे देशों से कहीं बेहतर है. कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी राजनीतिक दूरदर्शिता को दर्शाया है.

हिमाचल की स्थिति पड़ोसी राज्यों से बेहतरः सीएम

उन्होंने कहा कि प्रदेश कि स्थिति पड़ोसी राज्यों से कहीं बेहतर हैं. प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान से राज्य में इन्फलुएंजा लक्षणों और अन्य दीर्घकालीक बीमारियों को चिन्हित करने में मदद मिली है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण ने विकास कार्यों को नए सिरे से सोचने और बनाने पर मजबूर किया है. उन्होंने कहा कि लॉकाडाउन के दौरान बाहर फंसे हिमाचलियों को प्रदेश में वापस लाया गया है. इससे कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन मुसीबत की घड़ी में हिमाचल के लोगों को भाग्य के सहारे नहीं छोड़ सकते.

कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस फंड में अंशदान के लिए जताया आभार

मुख्यमंत्री ने जसवां परागपुर क्षेत्र के लोगों का एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में 35 लाख रुपये का अंशदान देने के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंद लोगों को 1,800 मोदी किट वितरित करने के अलावा इस क्षेत्र के लोगों ने 65 हजार मास्क भी बना कर वितरित किए हैं.

उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि धन का अभाव क्षेत्र के विकास में आड़े नही आएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को पर्याप्त धन प्रदान किया जाएगा ताकि विकासात्मक परियोजनाएं तय समय सीमा के भीतर पूरी की जा सके.

20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से होगा सभी वर्गों का उत्थानः अनुराग

वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल से एक नए भारत का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को सबसे बड़ा आर्थिक बताया. इस पैकेज से समाज के सभी वर्गों के आर्थिक उत्थान में सहयोग मिलेगा.

उद्योग मंत्री और परागपुर जसवां के स्थानीय विधायक बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जसवां परागपुर क्षेत्र में विकास और समृद्धि का नया युग शुरू हुआ है.

ये भी पढे़ं-कांग्रेस सिर्फ बयानबाजी करने वाली पार्टी, कोरोना के नाम पर कर रही राजनीति: गोविंद ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details