नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में है. सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. दिल्ली में 11 फरवरी को मतदान होने है. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के पक्ष में सीएम जयराम ने की जनसभा - हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर ने मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में कपिल मिश्रा के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर आम जनता से वोट की अपील की. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा.
सीएम जयराम मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में कपिल मिश्रा के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर आम जनता से वोट की अपील की. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठा प्रचार करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, लेकिन मतदाता जागरूक हैं. जनता के समर्थन एवं आशीर्वाद से दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम लग रहे दिल्ली में सीएम पद के दावेदार, भूत बंगला नजर आ रहा सचिवालय: विक्रमादित्य