हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: CM जयराम

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राज्य सरकार ने हमेशा ही कर्मचारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे हैं और उनकी अधिकांश मांगों को पूरा किया है.

cm jairam addressed the employees union in shimla
राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

By

Published : Feb 24, 2020, 5:15 PM IST

शिमला: भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आशा वर्कर यूनियन, सिलाई-कटाई कर्मचारी संघ और पर्यटन निगम कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राज्य सरकार ने हमेशा ही कर्मचारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे हैं और उनकी अधिकांश मांगों को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि आशा कार्यकर्ता माता और बाल स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं. उनके स्वास्थ्य की देखभाल राज्य सरकार की चिंता का प्रमुख विषय था. प्रदेश सरकार ने पिछले दो वर्षों के दौरान दो बार आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में राज्य का हिस्सा बढ़ाया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने आशा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि मानदेय बढ़ाने की उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 'सिलाई कटाई कर्मचारी संघ' की मांगों के प्रति भी संवेदनशील है. सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा प्रशिक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. 'पर्यटन निगम कर्मचारी संघ' को आश्वस्त करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार उनकी मांगों के प्रति सजग है.

वीडियो

वहीं, इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें कर्मचारी यूनियन की विभिन्न मांगों से अवगत कराया. भारतीय मजदूर संघ के महासचिव मंगत राम नेगी, उपाध्यक्ष मदन राणा, अध्यक्ष सिलाई कटाई कर्मचारी संघ मीरा शर्मा और कर्मचारी यूनियनों के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:पड्डल मैदान बना 'देवलोक', देवालयों में पसरा सन्नाटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details