कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) अपने एक दिवसीय दौरे के चलते मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के मलाणा गांव (Malana Village) पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब 1 घंटे तक पैदल चढ़ाई कर गांव पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया.मुख्यमंत्री ने अग्निकांड से पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देवता जमदग्नि ऋषि का भी आशीर्वाद लिया.
मलाणा गांव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम मलाणा गांव तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिसे जल्दी शुरू करने के आदेश दिए जा रहे. वहीं, मुख्यमंत्री ने इस सड़क के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आगजनी से प्रभावित हुए 36 परिवारों के घरों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत डेढ़-डेढ़ लाख रुपए देने की भी बात की.