हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला मुख्य डाक घर में 'महिला शक्ति केंद्र काउंटर' शुरू, CM ने किया उद्घाटन - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार किए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए मुख्य डाकघर शिमला में 'महिला शक्ति केंद्र काउंटर' का उद्घाटन किया.

CM inaugurates Mahila Shakti Kendra Counter at Shimla main post office
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Sep 17, 2020, 5:31 PM IST

शिमलाःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को प्रदेश ग्रामीण विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार किए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए मुख्य डाकघर में 'महिला शक्ति केंद्र काउंटर' का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया है. कोविड-19 महामारी के दौरान देश और राज्य की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं. हिमाचल ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और भारतीय डाक विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में राज्य के मुख्य डाकघरों में महिला शक्ति केंद्र शुरू करना, महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.

वीडियो रिपोर्ट

जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की ओर से तैयार किए गए उत्पाद बिक्री के लिए इन काउंटरों पर उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह इन बिक्री काउंटर पर अपने उत्पाद बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिक्री के बाद धनराशि सीधे स्वयं सहायता समूहों को हस्तांतरित की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह न केवल महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करेगा, बल्कि जनता के बीच स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्साहित करेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल को वास्तविक रूप से साकार करेगा. जो आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रयास है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के पारंपारिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. यह न केवल महिलाओं को उनके घर-द्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगा, बल्कि उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करेगा.

इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, सचिव ग्रामीण विकास डॉ. संदीप भटनागर, निदेशक ग्रामीण विकास ललित जैन, मुख्य डाक मास्टर जनरल मीरा रंजन टशेरिंग भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंःPM नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details