शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर उच्च अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के सन्दर्भ में केन्द्र सरकार से जो दिशा निर्देश समय-समय पर मिल रहे हैं. राज्य सरकार उनका पूर्ण रूप से अनुपालन कर रही है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चिन्हित अस्पतालों में आइसोलेशन वार्डों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इन दोनों अस्पतालों में सन्दिग्ध मामलों की निगरानी कर उनकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला के मैकलोड़गंज में निगरानी चौकी स्थापित की गई है.
ऐसे मामलों में परिवहन के लिए तीन 108 एम्बुलेंस को तैयार किया गया है, जिनमें पीपीई और एन-95 मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई गई है. उन्होंने कहा कि जिला व राज्य स्तर पर क्षेत्रीय तीव्र पारगमन प्रणाली (आरआरटी) को फिर अधिसूचित किया गया है.
यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि यात्री होटल व्यवसायियों के माध्यम से अपने बारे में जानकारी प्रदान करें और इस कार्य में उपायुक्त कार्यालयों की सहायता ली जा रही है. उन्होंने कहा कि बाहरी देशों से आने वाले व्यक्तियों के लिए इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए हैं और वे प्रदेश में आते ही स्वास्थ्य विभाग की चैबीसों घण्टे चलने वाली स्वास्थ्य हेल्पलाइन 104 पर सम्पर्क कर सकते हैं.