हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में दो दिन बाद हुआ मौसम साफ, सेब बागवानों ने ली राहत की सांस

किन्नौर में लगातार दो दिन से हो रही बर्फबारी व बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. दो दिन खराब मौसम के चलते जिला के बागवानों को काफी नुकसान हुआ है.

Climate changes in Kinnaur

By

Published : Nov 8, 2019, 2:40 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दो दिन से हो रही बर्फबारी व बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. तापमान में गिरावट से जिला में ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार 12 बजे के बाद मौसम कुछ साफ हुआ है.

बता दें कि मौसम के बदलाव से किन्नौर के बागवानों ने राहत की सांस ली है और सेब के बगीचों में बागवानों ने सेब का काम शुरू कर दिया है. दरअसल दो दिन खराब मौसम के चलते जिला के बागवानों को काफी नुकसान हुआ है.

वीडियो.

बता दें कि कई क्षेत्रों में बर्फबारी से सेब के पेड़ भी टूट गए हैं. वहीं, शुक्रवार को मौसम साफ होते ही पहाड़ों पर पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी हुई है और नदी नालों के जलस्तर बिल्कुल कम हो गया है. बर्फबारी के बाद अब लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया. किन्नौर के छितकुल में 8 इंच,रकछम में 6 इंच कल्पा में 5 इंच बर्फबारी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details