किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में बाजार में कुछ महिलाओं के बीच दुकान की जगह को लेकर आपस में झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं आपस में रिश्तेदार हैं और दोपहर के समय सूखे मेवों की दुकान लगाई गई थी.
इस बीच किसी बात को लेकर महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया और आपस में हाथापाई भी हुई है. मामला बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर आई महिला पुलिस सभी महिलाओं को पुलिस थाना सब्जी मोहल्ला कार्रवाई के लिए ले गई. इन सबके खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गई है.