शिमला: सीटू राज्य कमेटी की एक बैठक सोमवार को राजधानी शिमला में प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र सरकार की देश व जनता विरोधी नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना के खिलाफ सीटू के बैनर तले 21 अक्टूबर को जिला व ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मजदूरों व किसानों की मांगों को लेकर चल रहे देशव्यापी आंदोलन के 26 नवंबर को एक साल पूरा होने पर प्रदेशभर में मजदूरों व किसानों के प्रदर्शन होंगे.
विजेंद्र मेहरा ने कहा कि निर्माण व मनरेगा मजदूरों को हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के आर्थिक लाभों को सुनिश्चित करने व अन्य मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले 2 दिसंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल होगी और शिमला में प्रदेशभर के हजाराें मजदूर विशाल प्रदर्शन करेंगे. आउटसोर्स कर्मियों की मांगों को लेकर बजट सत्र में हजाराें आउटसोर्स कर्मी नियमितीकरण व नीति बनाने की मांग को लेकर विधानसभा पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे.