रामपुरः सीटू और हिमाचल प्रदेश भवन और सड़क निर्माण मजदूर यूनियन ने गुरुवार को उपमंडल रामपुर में मजदूरों की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्र के निर्माण मजदूरों का रजिस्ट्रेशन न किए जाने को लेकर विरोध जताया और श्रमिक विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.
सीटू के राज्यउपाध्यक्ष बिहारी सेवगी, शिमला जिला अध्यक्ष कुलदीप, निर्माण मजदूर यूनियन ब्लॉक इकाई अध्यक्ष परस राम, सचिव सनी ने कहा कि देश में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों की सहायता के लिए बीओसीडब्लयू एक्ट के माध्यम से पंजीकृत मजदूरों और उनके परिजनों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलती है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण का काम कर रहे मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से मिलने वाले लाभों के बारे में अभी भी अवगत नहीं करवाया गया है और न ही कोई गंभीर प्रयास सरकार द्वारा किए जिससे मजदूर आसानी से इस बोर्ड में अपना पंजीकरण कर सके उसके बावजूद भी 2020 में जो निर्माण मजदूर श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करने के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका पंजीकरण नहीं किया जा रहा है.