हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CITU ने किया विधानसभा का घेराव, मांगें न मानने पर दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी - श्रम कानूनों में बदलाव

सीटू ने हिमाचल विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से मजदूर विरोधी अध्यादेशों को वापस लेने की मांग की. सीटू ने कहा कि सरकार को चेताया है कि वे मजदूर विरोधी नीतियां वापस लें अन्यथा मजदूर आंदोलन तेज होगा.

CITU protest against Himachal government in Shimla
CITU विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 15, 2020, 7:28 PM IST

शिमलाःश्रम कानूनों में किये गए बदलाव और प्रदेश सरकार की ओर से मजदूरों के लिए लाए गए पांच अध्यादेश के खिलाफ सीटू ने हिमाचल विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से मजदूर विरोधी अध्यादेशों को वापस लेने की मांग की.

इसके साथ ही सरकार को चेताया कि मांगों को पूरा न किया गया तो मजदूर सड़कों पर उतरेंगे और 23 सितंबर को एक बार फिर से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. सीटू ने कहा कि कोरोना काल में करोड़ों लोगों का रोजगार छीन गया है. वहीं, सरकार मजदूरों को राहत देने के बजाय बोझ डालने का काम कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया है कि वे मजदूर विरोधी नीतियां वापस लें अन्यथा मजदूर आंदोलन तेज होगा. हिमाचल प्रदेश सरकार ने कारखाना अधिनियम 1948 में तब्दीली करके प्रदेश में काम के घण्टों को आठ से बढ़ाकर बारह कर दिया है.

उन्होंने कहा कि इससे एक तरफ एक-तिहाई मजदूरों की भारी छंटनी होगी. वहीं, दूसरी ओर कार्यरत मजदूरों का शोषण तेज होगा. फैक्ट्री की पूरी परिभाषा बदलकर लगभग दो तिहाई मजदूरों को चौदह श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की तरफ से कानूनों की अवहेलना करने पर उसका चालान नहीं होगा व उन्हें खुली छूट दी जाएगी. मजदूरों को ओवरटाइम काम करने के लिए बाध्य करने से बंधुआ मजदूरी की स्थिति पैदा होगी.

विजेंदर मेहरा ने सरकार के इन फैसलों को मजदूर विरोधी बताकर इनके संशोधन पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने सरकार को चेताया है कि अगर पूंजीपतियों व उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाकर मजदूरों के शोषण को रोका न गया तो मजदूर सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ेंःसदन में एजेंडे न लगने पर स्पीकर के चेंबर के बाहर धरने पर बैठा विपक्ष, लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details