शिमला: हिमाचल में पिछले 48 घंटों में कोई भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 360 लोगों के सैंपल लिए है. इनमें 221 लोगों की रिपोर्ट नेटेगिव आई है, जबकि ऊना, हमीरपुर और मंडी के 139 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 39 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 25 सौ से ज्यादा लोगों की जांच कर चुका है. आईजीएमसी शिमला में 158, सीआरआई कसौली में 60 और टांडा मेडिकल कॉलेज में 141 लोगों की जांच की गई है. ऊना, हमीरपुर और मंडी जिले के 139 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ें. हिमाचल में अब तक 2892 लोगों की हुई जांच
प्रदेश में अब तक 7,576 व्यक्तियों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 5,308 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. 2268 लोग अभी भी निगरानी में रखे गए हैं. प्रदेश में अब तक 2,892 लोगों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,714 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं, देश में कोरोना पॉजिटिव की बात की जाए तो यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. अब तक देश में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. देशभर में 590 के करीब लोगों को इस वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: कार्य स्थल पर कामगारों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करें, CM ने दिए निर्देश