शिमला:राजधानी शिमला के सर्कुलर रोड को भूस्खलन के खतरे के चलते मंगलवार शाम बंद कर (Shimla Circular road closed due to Landslide ) दिया गया. दरअसर यहां पर एक डंगे की मिट्टी धंसने से लगातार मिट्टी और मलबा सड़क पर गिर रहा था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और किसी बड़ी अनहोनी से पहले ही यहां पर ट्रफिक रोक दिया गया. जिसके बाद निर्माण विभाग की मशीनें भी तुरंत मौके पर पहुंची और मजदूरों ने काम शुरू किया.
देर रात तक यहां पर काम चलता रहा और विभाग ने पहले डंगे के अपने बने पेड़ को काटा और फिर धिरे-धिरे सड़क से मलबा हटाया. हालांकि अभी कार्ट रोड आवाजाही के लिए नहीं खोल गया है. ऐसे में वाहनों को रात की तहर ही शेड्यूल किया गया है. मंगलवार को वाहनों की आवाजाही रोकने के बाद लोकल बसें वैकल्पिक रूट से भेजी गई थी. पुराने बस अड्डे से खलीनी, बीसीएस, मैहली, पंथाघाटी, जुन्गा रूट की बसें वाया टूटीकंडी बाईपास चलाई गईं. जबकि पुराने बस अड्डे की ओर आ रही बसें घोड़ा अस्पताल बस स्टॉप से वापस भेज दी गईं.