शिमला:कोरोना के कारण 20 महीने से बंद पड़े शिमला के सबसे पुराने सिनेमा घर शाही में 5 नवम्बर को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. सिनेमा घर की मरम्मत का कार्य जारी है. शाही थियेटर के मालिक साहिल शर्मा ने कहा कि थियेटर खोलने को लेकर तैयारियां करीब पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसी को परेशानी न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
थियेटर के अंदर जहां कुर्सियां बदली गई हैं, वहीं व्हाइट वॉश किया जा रहा है. शिमला में रिट्स सिनेमा हॉल पहले ही बंद हो गया है और टूटीकंडी में भी मल्टीप्लेक्स भी बंद हो गया है. ऐसे में अब शिमला में एकमात्र थियेटर राम बाजार में है जहां लोगों को फिल्म देखने को मिलेगी. शाही थियेटर 50 साल पुराना थियेटर है. सिनेमाघर के मालिक साहिल शर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते बीस महीने से थियेटर को बंद रखा गया था और बंदिशें हटा दी गई थीं, लेकिन कोई नई फिल्म नहीं आ रही थी जिसके चलते सिनेमा हॉल भी बंद पड़े थे.