शिमलाः कोरोना ने हर क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव डाला है. हर वर्ग इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आम दिनों में लोगों का मनोरंजन करने वाले सिनेमा हॉल पर भी ताला लटका हुआ है. हालात इतने बदतर हैं कि थिएटर मालिकों के पास कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं बचे.
राजधानी शिमला के मशहूर रिट्ज और शाही थिएटर में ताला लटका हुआ है. थिएटर मालिकों का कहना है कि हर क्षेत्र को सरकार ने राहत दी है, लेकिन थिएटर की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. शिमला के थिएटर ऐतिहासिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण हैं, लेकिन यह अब कोरोना की मार से बंद पड़े हुए हैं.
राजधानी शिमला के रिज मैदान के नजदीक बने रिट्ज सिनेमा हॉल के हालात तो इतने खराब हो गए हैं कि थिएटर मालिक इसे बेचने तक के लिए तैयार हैं. लंबे समय से थिएटर में ताला लटका हुआ है. ऐसे में न केवल थिएटर मालिक परेशान हैं बल्कि कर्मचारियों के लिए भी घर-परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है.