हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ का मामला: अदालत में दर्ज हुए पीड़िता के बयान, CID करेगी जांच - शिमला में महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ मामला

जिला में एएसपी द्वारा महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ मामले में महिला का बयान अदालत में दर्ज हुआ है. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने अदालत में 164 के तहत बयान दर्ज करवाया है. प्रदेश पुलिस ने यह मामला जांच के लिए सीआईडी के सुपुर्द किया है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : May 26, 2021, 6:23 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला में एक पुलिस अधिकारी द्वारा महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. पीड़िता के बयान बुधवार को अदालत में दर्ज हुए हैं. महिला कांस्टेबल ने अदालत में 164 के तहत बयान दर्ज करवाया है.

इस दौरान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज बयान में पीड़िता अपने आरोपों पर कायम रहीं, जो उन्होंने एफआईआर में पुलिस अधिकारी पर लगाए हैं. पीड़िता के बयान के बाद अब सीआईडी आरोपित पुलिस अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब करेगी. जानकारी के अनुसार आरोपित पुलिस अधिकारी घटना के बाद 15 दिन की छुट्टी पर चला गया था. अब 27 मई को उनके वापस आने पर सीआईडी उससे पूछताछ करेगी.

11 मई को पीड़िता ने दर्ज करवाई शिकायत

बता दें कि 11 मई को पीड़िता ने आरोपित पुलिस अधिकारी के खिलाफ छेड़खानी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें पुलिस अधिकारी पर आईपीसी की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

छेड़छाड़ मामले की जांच करेगी सीआईडी

एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद आरोपित अधिकारी को पद से हटा दिया गया था. प्रदेश पुलिस ने यह मामला जांच के लिए सीआईडी के सुपुर्द किया है. सीआईडी क्राइम के एसपी शिव कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंःनगर परिषद कुल्लू की अनोखी पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details