शिमलाःराजधानी शिमला में एक पुलिस अधिकारी द्वारा महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. पीड़िता के बयान बुधवार को अदालत में दर्ज हुए हैं. महिला कांस्टेबल ने अदालत में 164 के तहत बयान दर्ज करवाया है.
इस दौरान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज बयान में पीड़िता अपने आरोपों पर कायम रहीं, जो उन्होंने एफआईआर में पुलिस अधिकारी पर लगाए हैं. पीड़िता के बयान के बाद अब सीआईडी आरोपित पुलिस अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब करेगी. जानकारी के अनुसार आरोपित पुलिस अधिकारी घटना के बाद 15 दिन की छुट्टी पर चला गया था. अब 27 मई को उनके वापस आने पर सीआईडी उससे पूछताछ करेगी.
11 मई को पीड़िता ने दर्ज करवाई शिकायत