शिमलाःपॉस्को के तहत दर्ज एक मामले में हैरान करने वाला मोड़ आया है. मंडी जिला में एक नाबालिग के गर्भवती होने की बात सामने आई थी. जांच के बाद एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. बाद में लड़की की जांच से पता चला कि अविकसित भ्रूण गर्भ में नहीं है.
युवक जमानत के लिए हाई कोर्ट आया था. अदालत ने उसे जमानत दे दी और साथ ही सीआईडी को ये पता लगाने के लिए आदेश दिए कि भ्रूण कहां गया. अदालत ने जांच एजेंसी को जल्द रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. इस मामले में शक के आधार पर गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत ने जमानत दे दी है.
क्या था पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला में अक्टूबर-2020 में ये मामला पेश आया था. घटना के अनुसार नाबालिग के पेट में दर्द हुआ तो वह मां के साथ जांच के लिए अस्पताल गई. जांच के दौरान नाबालिग के गर्भवती होने की बात सामने आई. अल्ट्रासाउंड में गर्भ में चार से आठ सप्ताह का भ्रूण मिला.