हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

APG यूनिवर्सिटी शिमला में फर्जी डिग्रियों का काला कारोबार, CID को मिले अहम सुराग - शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी

सीआईडी की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एपीजी यूनिवर्सिटी में दबिश देकर पिछले कुछ वर्षों का रिकॉर्ड खंगाला था. सीआईडी को शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी में जांच के दौरान फेक डिग्रियों को लेकर कई अहम सुराग मिले हैं.

fake degrees issue at APG Uni
fake degrees issue at APG Uni

By

Published : Sep 3, 2020, 3:24 PM IST

शिमलाः सोलन की मानवभारती यूनिवर्सिटी ही नहीं शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी में भी फेक डिग्रियों का काला कारोबार चल रहा था. सीआईडी को शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी में जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं. सीआईडी की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एपीजी यूनिवर्सिटी में दबिश देकर पिछले कुछ वर्षों का रिकॉर्ड खंगाला था.

सीआईडी की क्राइम ब्रांच के अनुसार दो सौ से अधिक डिग्रियां संदेह के घेरे में हैं. हालांकि एपीजी प्रबंधन जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. जो रिकॉर्ड क्राइम ब्रांच चाह रही है, उसे उपलब्ध करवाने में आनाकानी की जा रही है. क्राइम ब्रांच के डीएसपी मुकेश कुमार की टीम ने एपीजी यूनिवर्सिटी शिमला में जाकर जांच की है. जांच के दौरान फॉरेंसिक साइंस के विशेषज्ञ भी साथ थे.

ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने रिकॉर्ड को नष्ट कर दिया है. दूसरी ओर, एपीजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. सीआईडी के डीआईजी (क्राइम) विमल गुप्ता के अनुसार सीआईडी ने तीन दिन तक एपीजी यूनिवर्सिटी में जांच की है.

रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है और वैज्ञानिक तरीके से जांच आगे बढ़ाई जा रही है. उल्लेखनीय है कि सोलन की मानव भारती यूनिवर्सिटी ने तो फर्जी डिग्रियों का बड़ा रैकेट चलाया था. हजारों डिग्रियां मोटी रकम देकर बांटी गई. मानव भारती यूनिवर्सिटी के बाद ही जांच की आंच शिमला की एपीजी यूनिवर्सिटी तक भी आई, हालांकि यहां मानव भारती की तरह व्यापक पैमाने पर जालसाजी नहीं हुई है.

अब सीआईडी की क्राइम ब्रांच जांच को लेकर आगे के एक्शन पर काम कर रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी ने कौन सा रिकॉर्ड जलाया है. नियमों के अनुसार रिकॉर्ड को ऐसे नहीं जलाया जा सकता. फॉरेंसिक विशेषज्ञों का भी सीआईडी सहयोग ले रही है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-पोस्ट कोड-663 में जेई इलेक्ट्रिकल भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित, इतने उम्मीदवार रहे सफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details