हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर: चुलिंग सड़क मार्ग अभी भी नहीं हुआ बहाल, प्रशासन पिछले 3 दिनों से सड़क खोलने के लिए प्रयासरत - kinnaur news hindi

बीते कुछ दिनों पहले किन्नौर में चुलिंग सड़क मार्ग में (Cloud burst in Kinnaur) बादल फटा था. जिसके बाद मार्ग अवरुद्ध हो गया और अभी तक बहाल नहीं हुआ है. प्रशासन मार्ग को खोलने के लिए (chuling road closed) प्रयासरत है. पिछले तीन दिनों से प्रशासन द्वारा मार्ग को खोला जा रहा है. वहीं, मार्ग अभी तक न खुलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

chuling road closed
चुलिंग सड़क मार्ग अभी भी नहीं हुआ बहाल

By

Published : Jul 22, 2022, 5:37 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर के चुलिंग सड़क मार्ग पर हाल ही में बादल फटा था (Cloud burst in Kinnaur) और बाढ़ आ गई थी. जिसके बाढ़ चुलिंग सड़क मार्ग पर ढेर सारा मलबा एकत्रित हो गया और सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई. पिछले कई दिनों (chuling road closed) से प्रशासन द्वारा सड़क को खोलने का प्रयास जारी है.

हालांकि सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अपने गंतव्य तक पैदल चलकर ही जाना पड़ रहा है. जिले के चुलिंग सड़क मार्ग पर मलबे को हटाने के लिए प्रशासन की ओर से बड़ी-बड़ी मशीनों की सहायता से काम किया जा रहा है.

चुलिंग सड़क मार्ग अभी भी नहीं हुआ बहाल

लेकिन अभी भी पहाड़ों से मलबा गिर रहा है. ऐसे में सड़क बहाली (Roads blocked in Kinnaur) में लगे मजदूरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सड़क बंद होने से किसानों को भी काफी नुकसान हो रहा है. मटर की फसल को किसान मंडी तक पहुंचा नहीं पा रहे हैं. बहरहाल उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह मार्ग बहाल होगा और लोगों की समस्या का हल होगा.

ये भी पढे़ं:बारिश के कारण चंबा-तीसा मुख्य मार्ग समेत कई लिंक रोड बंद, पिछले 1 महीने में PWD को हुआ 2 करोड़ का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details