किन्नौर:जिला किन्नौर के चुलिंग सड़क मार्ग पर हाल ही में बादल फटा था (Cloud burst in Kinnaur) और बाढ़ आ गई थी. जिसके बाढ़ चुलिंग सड़क मार्ग पर ढेर सारा मलबा एकत्रित हो गया और सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई. पिछले कई दिनों (chuling road closed) से प्रशासन द्वारा सड़क को खोलने का प्रयास जारी है.
हालांकि सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अपने गंतव्य तक पैदल चलकर ही जाना पड़ रहा है. जिले के चुलिंग सड़क मार्ग पर मलबे को हटाने के लिए प्रशासन की ओर से बड़ी-बड़ी मशीनों की सहायता से काम किया जा रहा है.