हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चौपाल पुलिस स्टेशन ने बढ़ाई हिमाचल पुलिस की शान, देश के टॉप-10 थानों में मिला स्थान

चौपाल पुलिस थाना को देश के शीर्ष दस पुलिस थानों में स्थान दिया है. सीएम ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू और पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि वे अपना अच्छा काम जारी रखेंगे.

chopal police station rank
chopal police station rank

By

Published : Oct 9, 2020, 9:56 PM IST

शिमलाः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजधानी शिमला के चौपाल पुलिस थाना को देश के शीर्ष दस पुलिस थानों में स्थान दिया है. यह फैसला अपराध की रोकथाम, सक्रिय उपायों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जैसे मापदंडों के आधार पर किया गया है. ये जानकारी शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दी.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्रालय के रैंकिंग इंटेलिजेंस ब्यूरो ने विभिन्न मापदंडों के आधार पर देश के शीर्ष पुलिस थानों का चयन किया है. पुलिस थानों की उपलब्धि का आकलन करते हुए मामलों के निपटान, सामुदायिक पुलिस, बैक एंड वर्क और कानून व्यवस्था के रख-रखाव को भी पुलिस थानों की उपलब्धियों के मद्देनजर रखा गया है.

उन्होंने कहा कि इस साल नई दिल्ली में नवंबर या दिसंबर महीने के दौरान होने वाले सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी उपलब्धियों के बारे में एक प्रस्तुति देने के लिए देश के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले थानों के एसएचओ/प्रभारी को आमंत्रित किया जाएगा. सीएम ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि वे अपना अच्छा काम जारी रखेंगे और हिमाचल को गौरवान्वित करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-केरल की बेटी देविका को सीएम जयराम ने दिया हिमाचल आने का न्यौता, कहा: गाना गाकर बढ़ाई हिमाचल की शान

ये भी पढ़ें-दिव्यांगों के साथ सरकार का रवैया खेदजनक, इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए अलग से दिया जाए कोटा: HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details