हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Chitta recovered from youth: शिमला में HRTC बस में सवार युवक से चिट्टा बरामद, जांच में जुटी पुलिस

बुधवार देर शाम एचआरटीसी बस में एक युवक से 22.41 ग्राम चिट्टा बरामद (Shimla Chitta recovered) किया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक एचआरटीसी बस में नशे के सामान के साथ जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने ढली में फारेस्ट बैरियर पर नाका लगाया और एचआरटीसी बस नंबर एचपी 37डी 2119 से में जब पुलिस की एसआईयू टीम ने जुब्बल निवासी विक्रांत चौहान की तलाशी ली तो उसके पास से 22.41ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

Chitta recovered from youth in Shimla
फोटो.

By

Published : Dec 29, 2021, 9:34 PM IST

शिमला:जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों व नशेड़ियों को पकड़ रही है. ताजा मामले में पुलिस ने बुधवार देर शाम एचआरटीसी बस में एक युवक से 22.41 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना (Chitta recovered from youth in shimla) मिली कि एक युवक एचआरटीसी बस में नशे के सामान के साथ जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने ढली में फारेस्ट बैरियर पर नाका लगाया और एचआरटीसी बस नंबर एचपी 37डी 2119 से में जब पुलिस की एसआईयू टीम ने जुब्बल निवासी विक्रांत चौहान की तलाशी ली तो उसके पास से 22.41ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है. एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह आरोपी पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि आरोपी कहीं किसी गैंग से तो नहीं जुड़ा है.

ये भी पढ़ें-New Year celebration in shimla: नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, होटल्स में 80 फीसदी एडवांस बुकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details