हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Landslide in Kinnaur: छितकुल सड़क मार्ग पर गिरे बड़े-बड़े चट्टान, यातायात बाधित - डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारी बारिश और ओलावृष्टि (Heavy rainfall in himachal) से तापमान में गिरावट आई है, वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ गई हैं. मंगलवार को देर शाम बारिश के चलते छितकुल के शुशांग नामक स्थान पर पहाड़ों से बड़े-बड़े चट्टान खिसक कर सड़क मार्ग पर गिरे हैं. ऐसे में अब वाहनों की आवाजाही छितकुल के लिए पूरी तरह ठप (Chitkul Shushang road blocked) हो चुकी है.

Landslide in Kinnaur
छितकुल सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन

By

Published : May 3, 2022, 9:56 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में बारिश के चलते अब आपदाओं की संभावना बढ़ गयी है. लम्बे समय के बाद आज बारिश ने जहां किसानों और बागवानों के चेहरों पर खुशी लौटी थी, लेकिन इसी के साथ अब यह बारिश किन्नौर में परेशानी का सबब बनकर सामने आने लगी है. देर शाम जिले में बारिश के चलते छितकुल के शुशांग नामक स्थान पर पहाड़ों से बड़े-बड़े चट्टान खिसक कर सड़क मार्ग पर गिरे (Landslide in Kinnaur) हैं. ऐसे में अब वाहनों की आवाजाही छितकुल के लिए पूरी तरह ठप (Chitkul Shushang road blocked ) हो चुकी है.

जिले के छितकुल शुशांग सड़क सम्पर्क मार्ग पर चट्टानों के गिरने के बाद छितकुल सड़क अवरुद्ध हो गया है. वहीं, छितकुल की ओर जाने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, छितकुल में सैकड़ों पर्यटक इन दिनों घूमने आये हैं और यह सड़क मार्ग बुधवार सुबह तक ही खुलने की उम्मीद दिखाई दे रही है.

छितकुल सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन

प्रशासन की ओर से डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने पर्यटकों को छितकुल की ओर जाने से सख्त मनाही की है. उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया है कि मौसम अनुकूल होने तक जो जहां ठहरा हुआ है, वहीं ठहरा रहे ताकि बारिश के दौरान सफर करने से कोई अप्रिय घटना न हो. उन्होंने बताया कि छितकुल सड़क मार्ग की बहाली के लिए प्रशासन बुधवार को प्रयास करेगा. क्योंकि अभी बारिश के चलते सड़क बहाल करना मुश्किल है. बड़ी बात यह है कि पहाड़ों से पत्थर भी गिर रहे हैं. ऐसे में किसी की जान जोखिम में डालना सही नहीं है.

छितकुल सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन

ये भी पढ़ें:हिमाचल में मौसम: दिन में ही अंधेरे में डूबी राजधानी, शिमला में जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details