किन्नौर: जिला किन्नौर में बारिश के चलते अब आपदाओं की संभावना बढ़ गयी है. लम्बे समय के बाद आज बारिश ने जहां किसानों और बागवानों के चेहरों पर खुशी लौटी थी, लेकिन इसी के साथ अब यह बारिश किन्नौर में परेशानी का सबब बनकर सामने आने लगी है. देर शाम जिले में बारिश के चलते छितकुल के शुशांग नामक स्थान पर पहाड़ों से बड़े-बड़े चट्टान खिसक कर सड़क मार्ग पर गिरे (Landslide in Kinnaur) हैं. ऐसे में अब वाहनों की आवाजाही छितकुल के लिए पूरी तरह ठप (Chitkul Shushang road blocked ) हो चुकी है.
जिले के छितकुल शुशांग सड़क सम्पर्क मार्ग पर चट्टानों के गिरने के बाद छितकुल सड़क अवरुद्ध हो गया है. वहीं, छितकुल की ओर जाने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, छितकुल में सैकड़ों पर्यटक इन दिनों घूमने आये हैं और यह सड़क मार्ग बुधवार सुबह तक ही खुलने की उम्मीद दिखाई दे रही है.