शिमला: शुक्रवार को मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से यूनिवर्सल कार्टन बनाने के संबंध में जो विधेयक लाया जा रहा है, वो उसका समर्थन करते हैं. साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह को सुझाव देते हैं कि विधानसभा में विधेयक लाने से पहले सेब उत्पादकों इस संबंध में चर्चा की जाए.
नरेंद्र बरागटा ने किया यूनिवर्सल कार्टन का समर्थन कहा: सेब बागवानों से भी हो चर्चा - Chief whip Narendra Bragta statement on Universal Carton
मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि वो प्रदेश सरकार द्वारा यूनिवर्सल कार्टन बनाने के संबंध में जो विधेयक लाया जा रहा है, उसका वो समर्थन करते हैं, लेकिन सरकार को विधेयक विधानसभा में पारित करने से पहले सेब उत्पादकों इस संबंध में चर्चा कर लेनी चाहिए.
मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि पिछले विधासभा सत्र में उन्होंने मामला उठाया था कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन प्रयोग करने का निर्णय लेना चाहिए.
नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि विधानसभा में उन्होंने ये भी सुझाव दिया था कि प्रदेश में सेब उत्पादक क्षेत्रों की तहसील सत्र की बैठक आयोजित की जाए. जिसमें सरकार की तरफ से बागवानी विभाग, बागवानी विश्वविद्यालय, हिमफेड और संबंधित विभागों को यूनिवर्सल कार्टन के संबंध में बागवानों से सुझाव मांगने चाहिए.