शिमला:भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खिम्मी राम के भाजपा छोड़कर जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि अति महत्वकांक्षा और स्वार्थ के कारण कोई पार्टी छोड़े तो क्या कर सकते हैं. पार्टी की तरफ से उनसे संवाद की कोई कमी नहीं रखी गई. पार्टी ने चुनाव लड़वाया, मंत्री बनाया और प्रदेश अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी दी. किसी भी पार्टी में हमेशा नेता की इच्छा अनुसार जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती. पार्टी लगातार खिम्मी राम से संपर्क में भी रही. पार्टी के (Randhir Sharma Reaction on Khimi Ram) प्रदेश प्रभारी भी लागातार उनके साथ संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है कि किसी भी नेता को उसकी इच्छा के अनुसार पार्टी में जिम्मेदारी दी जाए.
व्यक्तिगत टिपणियां करते हैं नेता विपक्ष: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने (Randhir Sharma on mukesh agnihotri) कांग्रेस नेताओं पर तथ्यहीन बयानबाजी करने का आरोप भी लगाया. रणधीर शर्मा ने कहा कि विपक्ष को तथ्यों के आधार पर आरोप लगाने चाहिए, लेकिन विपक्ष व्यक्तिगत टिप्पणियां करने पर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष जिस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणियां करते हैं. उससे वह नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचती है. रणधीर शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग नेता विपक्ष करते हैं उससे समाज में भी उनकी जग हसाई होती है. नेता विपक्ष को सरकार की योजना और कार्यों पर सवाल उठाने चाहिए न कि व्यक्तिगत टिप्पणियां करनी चाहिए.