अनिल शर्मा के इस्तीफे से मुख्यमंत्री का बढ़ा काम, इन विभागों को खुद संभालेंगे CM जयराम
शुक्रवार को सूबे की जयराम सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे अनिल शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
शिमला: जटिल राजनीतिक परिस्थितियों के बीच पंडित सुखराम के बेटे और मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के पिता अनिल शर्मा के इस्तीफे के बाद अब उनके विभाग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संभालेंगे.
इसी क्रम में शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. अनिल शर्मा के पास मौजूद ऊर्जा विभाग के साथ गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत विभाग, इन दोनों विभागों का कार्यभार भी मुख्यमंत्री ही संभालेंगे.
बता दें कि अनिल शर्मा के बेटे आश्रय ने मंडी संसदीय सीट से टिकट की ताल ठोकी थी, लेकिन भाजपा ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए सीटिंग एमपी रामस्वरूप शर्मा को एक बार फिर चुनावी रण में उतारने का फैसला किया. भाजपा के इस फैसले से नाराज आश्रय शर्मा व उनके दादा व पूर्व केंद्रिय संचार मंत्री पंडित सुखराम कांग्रेस में शामिल हो गए. बेटे की बगावत के बाद अनिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ने लगी क्योंकि उन्होंने मंडी में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने से इंकार कर दिया था. कई दिनों की खींचतान के बाद आखिरकार शुक्रवार को अनिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.