शिमलाः सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के निदेशक मण्डल की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निगम को अपनी कार्य प्रणाली में पूर्ण व्यावसायिकता अपनानी चाहिए ताकि मौजूदा समय के प्रतिस्पर्धा के दौर में अपना अस्तित्व बचा सके.
सीएम जयराम ने कहा कि निगम के पूरे स्टाफ को नियमित तौर पर प्रशिक्षण और कौशल पर ध्यान देना चाहिए, जिससे वे हिमाचल में आने वाले अतिथियों को बेहतर सेवाएं दे सके. निगम कर्मचारियों का व्यवहार विनम्र होना चाहिए क्योंकि हिमाचल प्रदेश की एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में पहचान उनके हाथों में हैं.