हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आनी में बनेगा मुख्यमंत्री लोक भवन, 40 लाख रुपये आएगी लागत

आनी में किशोरी लाल सागर ने मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि 40 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री लोक भवन का निर्माण किया जाएगा. साथ ही पार्किंग की सुविधा भी रहेगी, ताकि लोगों को गाड़ी खड़ी करने में परेशानी का सामना न करना पड़े

Chief Minister Lok Bhawan will built in Ani
शिलान्यास करते MLA किशोरी लाल सागर

By

Published : Feb 18, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 6:06 PM IST

रामपुर: जिला कुल्लू के आनी में 40 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री लोक भवन का निर्माण किया जाएगा. भवन के नीचे पार्किंग की सुविधा भी रहेगी, ताकि लोगों को गाड़ी खड़े करने में परेशानी का सामना न करना पड़े. दरअसल ये बात आनी विधायक किशोरी लाल सागर ने मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास करते समय कही.

विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि मुख्मयंत्री जयराम ठाकुर का सपना है कि राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री लोक भवन बने, इसलिए उनके इस सपने के जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिराज क्षेत्र के विकास के लिए भी सरकार गंभीर है.

किशोरी लाल सागर ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की उम्र सीमा घटाकर 80 से 70 साल कर दी गई है और उज्जवला योजना, हिमकेयर योजना और आयुष्मान योजनाओं का भी प्रदेशवासियों को लाभ मिला है. पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत 12 स्कूलों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.

वीडियो

ये भी पढ़ें:शिवरात्रि स्पेशल: ये है शिव का दूसरा घर, जहां मणि की तरह चमकता है पर्वत

साल 2018 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोठी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घनैर, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बशावल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कष्टा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठाशाला खुन्न, राजकीय उच्च विद्यालय शुश को प्रथम और द्वितीय रहने पर 20 हजार और दस हजार रुपये की राशि दी गई.

इसी तरह राजकीय प्राथमिक पाठशाल रैहची, राजकीय प्राथमिक पाठशाला करेड, राजकीय माध्यमिक पाठशाला शिगोगी, राजकीय माध्यमिक पाठशाला सोईधार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लढ़ागी, राजकीय उच्च स्कूल बनाला को भी साल 2019 के लिए प्रथम और द्वितीय आने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Last Updated : Feb 18, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details