हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक विभाग ने तैयार किया काढ़ा, इन लोगों को निशुल्क दिया जाएगा - himachal news

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिरक्षण तंत्र को मजबूत करने में सहायक होगा और इसे कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ, पुलिस, वरिष्ठ नागरिकों और राज्य के सभी कोरोना मुक्त हुए लोगों को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा.

Chief Minister launches Ayurvedic decoction
मुख्यमंत्री ने आयुर्वेदिक काढ़ा किया लांच

By

Published : May 2, 2020, 12:04 AM IST

शिमला :कोरोना महामारी से लड़ने और लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने काढ़ा लांच किया. यह काढ़ा राज्य आयुर्वेदिक विभाग द्वारा तैयार किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिरक्षण तंत्र को मजबूत करने में सहायक होगा और इसे कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ, पुलिस, वरिष्ठ नागरिकों और राज्य के सभी कोरोना मुक्त हुए लोगों को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बजट 2020-21 में की गई घोषणा के अनुसार, यह आयुर्वेदिक दवा राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना योद्धाओं को आयुर्वेदिक दवा मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा) निःशुल्क प्रदान करना, उनकी निःस्वार्थ सेवा के प्रति सरकार के आभार का द्योतक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन और ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी लोगों को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.

जय राम ठाकुर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और कोरोना योद्धाओं को संक्रमण का ज्यादा खतरा हैं, इसलिए आयुर्वेदिक विभाग की यह दवा इनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों को इस दवा को निःशुल्क उपलब्ध करवाएगी, इसके साथ-साथ उन्हें सभी आयुर्वेदिक दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने इस दवा को डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों सहित अन्य कोरोना योद्धाओं को वितरित भी किया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details