शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को उनके जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राज्यपाल के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar birthday) कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर भी उपस्थित थीं. लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं.
जन्वदिवस के इस अवसर पर राज्यपाल को (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मत्री अमित शाह सहित प्रदेश मंत्रीमंडल के सदस्य, केंद्रीय मंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दूरभाष पर शुभकामनाएं दीं. इससे पूर्व, राज्यपाल ने सुबह राजभवन में स्थापित यज्ञशाला में परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में हवन किया और परिसर में चिनार का पौधा रोपा. उन्होंने राजभवन कर्मियों के साथ दीप प्रज्वलित कर जन्मदिवस मनाया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को जन्मदिन की दी बधाई - Governor Rajendra Vishwanath Arlekar birthday
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को उनके जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar birthday) राज्यपाल के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का जन्मदिन