हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुछ देर बाद पहुंचेंगे कांगड़ा, कल यहां होंगे कार्यक्रम में शामिल - cm jairam thakur visit kangra

कुछ देर बाद सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा प्रवास के दौरान पुलिस मैदान पहुंचेंगे, जहां उनका कार्यकर्ता जोरदार स्वागत करेंगे. सीएम जयराम का रात्रि विश्राम धर्मशाला में होगा. वहीं, शनिवार को उनका रैहन दौरा होगा. जहां वह वजीर राम सिंह स्टेडियम में लाभार्थी सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

जयराम ठाकु
जयराम ठाकु

By

Published : Jul 30, 2021, 3:20 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) कांगड़ा प्रवास के दौरान आज शाम 4:45 मिनट पर पुलिस मैदान पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर (helicopter) 4 बजकर 5 मिनट पर सुंदर नगर (Sundernagar) के पॉलिटेक्निकल कॉलेज (polytechnical college) से उड़ान भरेगा. पुलिस ग्राउंड पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ता जोरदार स्वागत करेंगे.

4 बजकर 50 मिनट पर मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना होगा, जहां पर मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव होगा. शनिवार 31 जुलाई की सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस मैदान की तरफ निकलेगा, जहां से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 9 बजकर15 मिनट पर उड़ान भरेगा और करीब 9 बजकर 35 मिनट पर रैहन के स्कूल मैदान में उतरेगा. यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत करेंगे.

उसके बाद 9 बजकर 55 मिनट पर मुख्यमंत्री वजीर राम सिंह स्टेडियम (Wazir Ram Singh Stadium) में पहुंचेंगे. रैहन पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वजीर राम सिंह स्टेडियम में लाभार्थी सम्मेलन में भी भाग लेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस (rest house) के लिए रवाना होंगे, जहां पर दोपहर भोजन के बाद मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से 2 बजकर 5 मिनट पर शिमला (Shimla) के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष के आरोपों को सीएम जयराम ठाकुर ने किया खारिज, जमकर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: VIRAL AUDIO: सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details