शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने युवा लेखिका सिमरन अग्रवाल की किताब सौदाद-ए लव एवरलास्टिंग का विमोचन (Saudaad A Love Everlasting Released) किया. वर्तमान में सिरन डाॅ. यशवन्त सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन में वानिकी बीएससी की अन्तिम वर्ष की छात्रा हैं.
लेखिका के प्रयासों की सराहना करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि कविताओं का यह संग्रह पाठकों को आनंद प्रदान करने के साथ-साथ नवोदित लेखिकों को भी प्रेरित करेगा. उन्होंने लेखिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य की योजनओं के लिए शुभकामनाएं दीं.
इस पुस्तक में 8 विषयों प्रेम, दर्द, आशा, साहस, लालसा, असफलता, दिल टूटने और आत्म प्रेम पर आधारित 70 कविताएं संकलित हैं. किताब में पहले प्यार के अनुभव, प्यार के खोने और दिल टूटने के पश्चात होने वाली भावनाओं को वर्णित किया गया है. किताब में बताया गया है कि किस प्रकार हम जीवन में आशा और विश्वास के साथ स्वयं से प्रेम करना सीखते हैं और समय के साथ चीजें और अधिक बेहतर हो जाती हैं. इस खास अवसर पर सिमरन के पिता दिनेश अग्रवाल, माता नीता अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.