शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर तीखा वार किया है. मंगलवार को शिमला में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परोक्ष रूप से दिग्गज कांग्रेस नेता स्व. वीरभद्र सिंह के कार्यकाल को भी निशाने पर लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिमाग पर जोर डालने से भी कांग्रेस सरकार की कोई ऐसी योजना ध्यान में नहीं आ रही, जिसका जिक्र आम जनमानस करता हो.
इसी संदर्भ में सीएम जयराम ने कहा कि उनकी याददाश्त अच्छी है, लेकिन आंखें बंद करके भी ध्यान लगाने पर याद नहीं आ रहा कि पूर्व सरकार के समय में ऐसी कौन सी योजना थी, जिसकी चर्चा सभी करते हों. मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के मित्रों से भी मदद मांगी कि वे पूर्व सरकार के समय की कोई बड़ी योजना या इनिशिएटिव बताएं, लेकिन वे भी नहीं बता पाए.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि छह बार के सीएम रहे नेता के पिछली सरकार के कार्यकाल की भी कोई योजना कांग्रेस नहीं बता पा रही जो बहुत लोकप्रिय रही हो. दरअसल महिला मोर्चा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने संबोधन के दौरान हिमाचल के राजनीतिक परिदृश्य की चर्चा कर रहे थे.
इसी दौरान हाल ही के पांच राज्यों के चुनावों के परिणाम का जिक्र आ गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता बार-बार यह कहते थे कि भाजपा के जाने का वक्त आ गया है. जिस दिन चुनाव परिणाम आया, कांग्रेस के नेताओं की हालत पतली थी.