शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से इच्छुक निवेशकों को राज्य में निवेश के अपार अवसरों की संभावनाएं तलाशने के लिए न्योता दिया. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने यह बात इंडो-अमेरिकन बिजनेस एंड आर्ट्स काउंसिल (Indo-American Business and Arts Council , आईएबीएसी) ने सैनफ्रांसिस्को के भारतीय महाकाउंसिल के सहयोग से हिमाचल प्रदेश पर केंद्रित इंडो-यूएस परिसंवाद (Indo-US Dialogue) के अवसर पर कही.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने वर्चुअल संदेश के माध्यम से देवभूमि हिमाचल की सुंदरता (beauty of himachal) का भ्रमण करने और प्रदेश की प्रकृति का आनंद लेने के लिए उन्हें यहां आमंत्रित किया. उन्होंने इच्छुक निवेशकों को राज्य में निवेश के अपार अवसरों की संभावनाएं तलाशने के लिए भी न्योता दिया.
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं ऊर्जा आर.डी. धीमान (Additional Chief Secretary Industries and Energy R.D. DHIMAN) ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से आईएबीएसी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इसकी पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने राज्य सरकार के निवेशकों को प्रदान किए जा रहे विशेष प्रोत्साहनों जैसे-किफायती दरों पर भूमि की उपलब्धता, उच्च गुणवत्ता और भरोसेमंद बिजली व्यवस्था और सुलभ प्रशासन से अवगत कराया.