हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम काउंसिल की मीटिंग में शामिल होने के लिए लखनऊ जा सकते हैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - CM Jairam visit to Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam thakur) सीएम काउंसिल की मीटिंग (CM council meeting in Lucknow) में शामिल होने के लिए लखनऊ जा सकते हैं. सीएम काउंसिल की मीटिंग लखनऊ में 14 दिसंबर से शुरू होगी ऐसे में जयराम ठाकुर इस मीटिंग में शामिल होने जा सकते हैं. लखनऊ में मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात होने की उम्मीद है ऐसे में हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव (Himachal Pradesh by elections) के दौरान हुई हार की चर्चा होना भी स्वाभाविक है.

Chief Minister Jairam may go to Lucknow to attend the council meeting
फोटो.

By

Published : Dec 6, 2021, 9:29 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam thakur) सीएम काउंसिल की मीटिंग (CM council meeting in Lucknow) में शामिल होने के लिए लखनऊ जा सकते हैं. सीएम काउंसिल की मीटिंग लखनऊ में 14 दिसंबर से शुरू होगी ऐसे में जयराम ठाकुर इस मीटिंग में शामिल होने जा सकते हैं. हालांकि इस दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative Assembly) का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में होगा. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam visit to Uttar Pradesh) को 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के बीच में उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होना होगा.

लखनऊ में मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात होने की उम्मीद है ऐसे में हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के दौरान हुई हार की चर्चा होना भी स्वाभाविक है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जयराम ठाकुर की पार्टी हाईकमान के साथ मुलाकात के बाद हिमाचल में सरकार और संगठन में भी बदलाव होने की संभावना है. ऐसे में मुख्यमंत्री का यह दौरा महत्वपूर्ण समझा जा रहा है.

पिछले दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि संगठन यहां सरकार में बदलाव का कोई भी निर्णय पार्टी हाईकमान लेगी उन्होंने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों चुनावों (Himachal Pradesh by elections) में हार को लेकर कोर कमेटी की बैठक में मंथन हुआ था इस बैठक में केंद्रीय नेता भी मौजूद रहे अब यह नेता हाईकमान के पास अपनी रिपोर्ट देंगे और उसी आधार पर पार्टी हाईकमान निर्णय लेगा. उस समय जयराम ठाकुर ने सरकार और संगठन में बदलाव की खबरों को नकारा भी नहीं था.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में छात्रों की होगी स्किल मैपिंग, अगले सेशन से मल्टी डिसिप्लिनरी होंगे कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details