हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रदेश में लगाएगा सवा लाख पौधे, इस दिन से शुरू होगी मुख्यमंत्री हरित विद्यालय योजना - सरकारी स्कूल

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अगले माह में दोबारा मुख्यमंत्री हरित विद्यालय योजना को शुरू करने जा रहा है.बोर्ड का लक्ष्य सवा लाख पौधों का वृक्षारोपण करना हैं. साथ ही स्कूलों दोबारा सुनिश्चित किया जाएगा कि पौधे की सुरक्षा और पालन किया जाए.

Himachal Pradesh School Education Board

By

Published : Jul 30, 2019, 4:58 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अगले माह में दोबारा मुख्यमंत्री हरित विद्यालय योजना को शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत निजी सरकारी स्कूलों को वन विभाग के सहयोग पौधे दिए जाएंगे.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा अगले महीने 9 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक प्रदेश के तमाम स्कूलों में मुख्यमंत्री हरित विद्यालय योजना चलाई जाएगी. उन्होंने बता कि बोर्ड का लक्ष्य सवा लाख पौधों का वृक्षारोपण करना हैं. साथ ही स्कूलों दोबारा सुनिश्चित किया जाएगा कि पौधे की सुरक्षा और पालन किया जाए.

वीडियो

बता दें कि प्राथमिक स्कूलों को 5 पौधे, मिडल स्कूलों को 5 पौधे, हाई स्कूलों को 10 पौधे और हाई सेकेंडरी स्कूल को 12 पौधे दिए जाएंगे. बोर्ड दोबारा इस योजना की शुरुआत सबसे पहले ऊना जिले से की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कार्यक्रम के समापन में शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details