हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्ड फ्लू के बाद चिकन कारोबार में आई गिरावट, कारोबारी झेल रहे नुकसान

शिमला मीट मार्केट में चिकन विक्रेताओ का कहना है कि बर्ड फ्लू के फैलने के बाद चिकन के कारोबार में काफी गिरावट आई है. लोग चिकन लेने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं, बर्ड फ्लू के बाद बाहरी राज्यों के पोल्ट्री से चिकन की सप्लाई एक सप्ताह तक बंद कर दी गई है.

Chicken business declines
Chicken business declines

By

Published : Jan 13, 2021, 5:35 PM IST

शिमलाःबर्ड फ्लू के बाद बाहरी राज्यों के पोल्ट्री से चिकन की सप्लाई एक सप्ताह तक बंद कर दी गई है. ऐसे में प्रदेश के अंदर की पोल्ट्री से ही चिकन की सप्लाई हो रही है. बाहरी राज्यों से सप्लाई बंद होने से मार्केट में ज्यादा असर नही पड़ा है.

बर्ड फ्लू के चलते पहले ही लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं. इससे मार्केट में चिकन की डिमांड भी काफी कम हो गई है. शिमला की मीट मार्केट की बात करें तो यहां 60 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ है. हालांकि विक्रेताओं के पास सप्लाई में कोई कमी नहीं आ रही है. बाजार में मांग से ज्यादा चिकन की सप्लाई आ रही है.

वीडियो.

रेट में भी नहीं किया गया है कोई बदलाव

शिमला मीट मार्केट में चिकन विक्रेताओ का कहना है कि बर्ड फ्लू के फैलने के बाद चिकन के कारोबार में काफी गिरावट आई है. लोग चिकन लेने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे नुकसान झेलना पड़ रहा है. उनका कहना है कि सरकार ने बाहरी राज्यों की पोल्ट्री से उत्पादों के आने पर प्रतिबधं लगा दिया है. इससे सप्लाई राज्य के अंदर से ही आ रही है, लेकिन मांग के मुताबिक शहर में चिकिन मिल रहा है और रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बता दें कि कांगड़ा पौंग डैम में विदेशी पक्षियों में बर्ड फ्लू फैलने से लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बर्ड फ्लू को लेकर सोलन प्रशासन अलर्ट, मुर्गों की कर रहा रैंडम सैंपलिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details