हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला: KYC अपडेट करने के नाम पर महिला से 4 लाख की ठगी, मामला दर्ज

प्रदेश में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर ठग आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. राजधानी शिमला में एक महिला से केवाईसी अपडेट के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी हुई है.

cheating-of-4-lakhs-in-the-name-of-bank-kyc-update-in-shimla
फोटो.

By

Published : Aug 7, 2021, 9:29 AM IST

शिमला:प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक के बाद एक ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस की जागरूकता अभियान के बाद भी लोग लापरवाही बरतना नहीं छोड़ रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर उठाकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. राजधानी के उपनगर छोटा शिमला में ऐसा ही एक ठगी का मामला सामने आया है. केवाईसी अपडेट के नाम पर महिला से चार लाख रुपये की ठगी हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटा शिमला थाना में रीना नंदा नाम की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे एक अनजान नंबर से फोन आया. जिसमें उसे बताया गया कि वह बैंक का अधिकारी बात कर रहा है और खाते की केवाईसी के संबंध में यह फोन किया गया है.

शातिर ने महिला को कहा कि आपके खाते की केवाईसी अपडेट करना है और आप दिए गए लिंक को डाउनलोड कर लें. जैसे ही महिला ने फोन पर आई लिंक को डाउनलोड किया. थोड़ी ही देर बाद महिला को मैसेज आया उसके खाते से 4 लाख रुपये डेबिट हो गये हैं. मोबाइल पर आया मैसेज देखकर महिला हैरान रह गई. उसने यह बात अपने परिवार के सदस्यों को बताई. उसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस की साइबर टीम इस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि इस तरह के कई मामले पुलिस के पास आ चुके हैं. पुलिस लोगों को कई बार विभिन्न संदेशों के माध्यम से जागरूक कर चुकी है कि यदि कोई फोन पर बैंक संबंधी जानकारी मांगे तो नहीं देनी चाहिए, क्योंकि यह बैंक अधिकारी नहीं बल्कि सायबर ठग होते हैं. इसके बावजूद लोग पुलिस की इस अपील को अनदेखा करते हैं और साइबर ठगों के जाल में फंस जाते हैंं.

एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदेश में आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही, पुलिस टीम साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए पूरा प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: अब कचरे की रोशनी से जगमगाएगी पहाड़ों की रानी शिमला, बिजली उत्पादन का किया जा रहा है ट्रायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details