शिमला: प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक लगातार परेशान हो रहे हैं. शिक्षा विभाग इन निजी स्कूलों पर कार्रवाई की बात तो कर रहा है लेकिन विभाग की ओर से अभी तक निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया है.
अब इसी के विरोध में छात्र अभिभावक मंच एक बार फिर से शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने जा रहा है. छात्र अभिभावक मंच आज शिक्षा निदेशालय के बाहर निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा. छात्र अभिभावक मंच का आरोप है कि निजी स्कूल लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं और सरकार के निर्देशों के बाहर जाकर भारी भरकम फीस अभिभावकों से वसूल रहे हैं जिस पर विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने आरोप लगाया है कि निजी स्कूल कोविड-19 संकट के बीच में भी भारी-भरकम फीस अभिभावकों से वसूल रहे हैं लेकिन उच्च शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक इस मामले को लेकर खामोश है. प्रदेश में अधिकतर अभिभावक सरकार का निर्णय आने से पहले ही ट्यूशन फीस के साथ ही दूसरे सभी फंड मिलाकर फीस स्कूलों को दे चुके हैं. अब यह स्कूल इस फीस को ना तो आगामी फीस में अर्जेस्ट कर रहे हैं और ना ही फीस वापस कर रहे हैं.