हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC के ऑर्थो विभाग में दवाई खरीद में पाई गई खामियां, 2 डॉक्टर्स चार्जशीट - डॉक्टर ऑडिट आईजीएमसी

आईजीएमसी में डॉक्टर्स के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऑडिट करने का फैसला किया है. जांच के बाद कसूरवार डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

IGMC doctor audit

By

Published : Sep 15, 2019, 11:39 PM IST

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री वीपिन सिंह परमार ने शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आईजीएमसी के ऑर्थो विभाग में सामान की खरीदारी में खामियां पाई जाने को लेकर दो डॉक्टर्स के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी के ऑर्थो के सामान की खरीदारी को लेकर उनके पास शिकायत आई थी जिसमें जांच बिठाई गई है.

स्वास्थ्य मंत्री वने कहा कि ऑर्थो विभाग का ऑडिट हो रहा है. यदि किसी डॉक्टर द्वारा सामान खरीदारी में खामियां पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऑर्थो विभाग में चल रहे ऑडिट की रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर आ जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग ने जिन दो डाक्टर्स को चार्जशीट किया है उन पर आयुष्मान योजना के कार्ड पर सामान न खरीदने का आरोप है. आईजीएमसी में डॉक्टर्स के खिलाफ कई आरोप लग चुके है जिसके बाद विभाग सतर्क हुआ है.

विभाग को सूचना मिली थी कि मरीज को ऑपरेशन के लिए जो सामान लगता है कुछ डॉक्टर उसे अपने लेवल पर खरीद रहे है जिसमें वे कमिशन भी ले रहे हैं. ऐसे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ऑडिट करवाया है. बता दें कि आईजीएमसी के ऑर्थो ओ.टी. में इन दिनों दुकाने खुल चुकी है जिसमें चंडीगढ से विक्रेता सामान को लेकर आते है.

विक्रेता ओटी में बैठते है और ऑपरेशन करने वाले हर डाक्टर के साथ इनके आपसी संबंध होते है. मरीज के परिजनों को ऑपरेशन के दौरान बताया जाता है कि आपके मरीज में इतने पैसे की स्टंड या फिर प्लेटस डली है.

ऑपरेशन थियेटर में ही तीमारदारों से सामान के पैसे लिए जाते है. यह पैसे चंडीगढ़ से आए हुए विक्रेता लेते है. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि इन सभी मामले को लेकर जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details