हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो केस: सभी आरोपियों को 7 दिन का रिमांड, एक क्लिक पर जानें कब क्या हुआ - चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केस अपडेट

मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को रविवार शाम को शिमला से पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया था. वहीं मामले में आरोपी छात्रा समेत तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर (Chandigarh University Video row) भेजा है. बता दें कि पंजाब पुलिस की तरफ से 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था लेकिन कोर्ट ने 7 दिन का रिमांड दिया है.

chandigarh university video leak case
छात्रा समेत तीनों आरोपियों को 7 दिन का पुलिस रिमांड

By

Published : Sep 19, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 5:40 PM IST

शिमला:मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को रविवार शाम को शिमला से पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया था. वहीं मामले में आरोपी छात्रा समेत तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. बता दें कि पंजाब पुलिस की तरफ से 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था लेकिन कोर्ट ने 7 दिन का रिमांड दिया है.

कौन है सन्नी मेहता: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले (Chandigarh University Video row) में सन्नी मेहता उस लड़की का कथित बॉयफ्रेंड है जिसको पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सन्नी शिमला जिले के रोहड़ू का रहने वाला है. आरोपी ने बीए तक की पढ़ाई शिमला के संजौली कॉलेज से की है. 23 साल का सन्नी फिलहाल रोहड़ू में एक बिस्कुट और केक बनाने वाली फैक्टरी में अपने भाई के साथ काम करता है.

आरोपी सन्नी मेहता.

कौन है रंकज वर्मा- इस मामले में (Chandigarh University Viral Video) पंजाब पुलिस ने 31 साल के रंकज वर्मा को भी हिरासत में लिया है. रंकज शिमला के ठियोग का रहने वाला है. जो ठियोग की एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने जिस छात्रा को गिरफ्तार किया है, उसका रंकज के साथ भी कनेक्शन है.

आरोपी रंकज वर्मा.

पूरे मामले में अब तक क्या हुआ, समझिए पूरा केस

1. शुक्रवार दोपहर 3 बजे 5 लड़कियों (Mohali Video Scandal) ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हॉस्टल वार्डन से शिकायत की कि एक छात्रा ने उनकी वीडियो बनाई है.

2. आरोपी छात्रा से दूसरी छात्राओं और वार्डन ने पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि मैंने वीडियो बनाकर शिमला के सन्नी मेहता को भेजी है.

3. दिन भर यूनिवर्सिटी ने कार्रवाई नहीं की तो रविवार तड़के सुबह 3 बजे लड़कियों ने हंगामा कर दिया. यूनिवर्सिटी के बुलाने पर पुलिस रोकने आई तो लड़कियां उनसे भिड़ गईं. पुलिस की गाड़ियां तोड़ दी गईं. जिसके बदले पुलिस ने लाठीचार्ज किया. रविवार को जब हॉस्टल में लड़की से पूछताछ की गई तो उसने अपने मोबाइल पर लड़के की फोटो दिखाई थी.

3. इसी दौरान 8 लड़कियों की खुदकुशी (chandigarh university video leak case) की बात सामने आई. छात्राओं ने भी यह दावा किया. हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस ने इस बात को अफवाह करार दिया.

4. सुबह पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रबंधन (Chandigarh University Case Updates) ने दावा किया कि किसी दूसरी लड़की की वीडियो वायरल नहीं हुई. लड़की ने सिर्फ अपनी फोटो लड़के को भेजी.

5. इस मामले में लड़की के खिलाफ IT एक्ट और दूसरों की प्राइवेसी भंग करने का आरोप लगा केस दर्ज कर लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया.

6. हिमाचल पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस ने सन्नी मेहता को रोहड़ू और रंकज वर्मा को शिमला के ढली से 2 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें पंजाब लाया जा चुका है.

7. पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रबंधन की बातों और कार्रवाई से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं ने रविवार शाम को फिर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन शुरू कर दिया.

8. रात 1.30 बजे यूनिवर्सिटी प्रबंधन और प्रशासन ने छात्राओं की सभी मांगें मानने का आश्वासन दिया. जिसके बाद धरना खत्म हो गया.

9. आज कोर्ट से तीनों आरोपियों को 7 दिन का पुलिस रिमांड मिला.

Last Updated : Sep 19, 2022, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details