शिमला: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जैसे-जैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है इसकी पर्त दर पर्त खुलती जा रही हैं. इस मामले में जहां पहले छात्राओं के एमएमएस बनाने वाली आरोपी छात्रा का नाम था, वहीं उसके बॉयफ्रेंड सनी और उसके साथी रंकज को गिरफ्तार किया गया. अब एक चौथे शख्स का नाम भी सामने आया है. इतना ही नहीं मामले में मुंबई, गुजरात से लेकर कनाडा तक का लिंक निकल रहा है. कुछ छात्राओं का आरोप है कि उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने उन्हें धमकी दी. बता दें कि मामले में हिमाचल के रहने वाले इन आरोपियों से ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए इन्हें हिमाचल लाया जा सकता है.
मोहित नाम के लड़के की तलाश:दरअसल पुलिस ने छात्रा के वॉट्सऐप चैट की जांच की तो उसमें किसी मोहित नाम के लड़के से उसकी चैट मिली है. उसमें छात्रा ने लिखा है, 'ज मरवा ही दिया था, मुझे नहाती हुई छात्रा की तस्वीर लेते हुए एक छात्रा ने देख लिया.' अब पुलिस इस आरोपी लड़के मोहित की तलाश में जुट गई है. सूत्रों के (chandigarh university girls mms case) मुताबिक छात्रा ने बयान में कहा है कि मोहित उसे ब्लैकमेल करके दूसरी छात्राओं के वीडियो और तस्वीरें मंगवा रहा था. हालांकि मोहित कौन है? कहां है? इसकी कुछ जानकारी नहीं है. यह भी माना जा रहा है कि यह कोई फेक अकाउंट हो. छात्रा ने बयान में पुलिस को बताया है कि उसे आरोपी युवक ब्लैकमेल कर रहे थे और दूसरी छात्राओं के वीडियो बनाकर भेजने के लिए मजबूर कर रहे थे.