हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Chmbhu Devta Temple in Rampur: झाकड़ी में नवनिर्मित चम्भू देवता मंदिर का SJVN ने किया उद्घाटन - नाथपा झाकड़ी परियोजना रामपुर

नाथपा झाकड़ी परियोजना मुख्यालय स्थित चम्भू देवता महाराज के नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन सोमवार को एसजेवीएन के अध्यक्ष नंद लाल शर्मा द्वारा किया गया. इस देवता चम्भू महाराज के इस नवनिर्मित भवन पर दो करोड़ 71 हजार के करीब (Chambhu Devta Temple in Rampur) राशि खर्च की गई. जिसमें से मंदिर कमेटी द्वारा भी 25 लाख रुपए विभिन्न कार्यों पर खर्च किए गए. इस दौरान एसजेवीएन अध्यक्ष ने नवनिर्मित मंदिर की चाबी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विशाल मेहता को सौंप कर मंदिर का उद्घाटन करवाया.

Chambhu Devta Temple in Rampur
रामपुर में चम्भू देवता का मंदिर

By

Published : Jan 3, 2022, 8:07 PM IST

रामपुर:नाथपा झाकड़ी परियोजना मुख्यालय स्थित (Nathpa Jhakri Project) चम्भू देवता महाराज के नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन सोमवार को एसजेवीएन के अध्यक्ष नंद लाल शर्मा द्वारा किया गया. इस देवता चम्भू महाराज (Chambhu Devta Temple in Rampur) के इस नवनिर्मित भवन पर दो करोड़ 71 हजार के करीब राशि खर्च की गई. जिसमें से मंदिर कमेटी द्वारा भी 25 लाख रुपए विभिन्न कार्यों पर खर्च किए गए.


मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे एसजेवीएन के अध्यक्ष नंद लाल शर्मा का (SJVN President Nand Lal Sharma) स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया. जिसके बाद अध्यक्ष की पत्नी ललिता शर्मा ने मंदिर प्रांगण में तुलसी का पौधा भी रोपा. वहीं, मंदिर कमेटी ने एसजेवीएन अध्यक्ष को सम्मानित (Nand Lal Sharma at Chambhu Devta Temple) किया और अध्यक्ष ने नवनिर्मित मंदिर की चाबी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विशाल मेहता व अन्य सदस्यों को सौंप कर मंदिर का उद्घाटन करवाया.

ये भी पढ़ें:करसोग की मतेहल पंचायत की जनता सर्दियों में भी पेयजल के लिए तरस रही, विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

इस दौरान मंदिर के लोकार्पण अवसर पर झाकड़ी व आसपास के क्षेत्र के काफी लोग यहां मौजूद थे और लोगों ने मंदिर के निर्माण के लिए एसजेवीएनएल का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि (SJVN Project in rampur) एसजेवीएनएल द्वारा दी गई राशि से आज मंदिर को बेहतरीन तरीके से बनाया गया है. मंदिर में खूबसूरत नक्काशी भी की गई है. जिसके ऊपर 2 करोड़ 71 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, राजगढ़ में 120 लीटर अवैध शराब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details