हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में जरा संभलकर: अब ऑटोमैटिक कटेंगे चालान, इन 5 जगहों को किया गया चिन्हित - शिमला में अब ऑटोमैटिक कटेंगे चालान

शिमला में नियमों की अनदेखी करने वालों के अब ऑटोमैटिक तरीके से चालान (Challans Automatically Deducted In Shimla) कटेंगे. दरअसल शिमला पुलिस शहर के पांच जगहों पर जल्द ही इंफ्रारेड डिवाइस और सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है. इन कैमरों की मदद से ओवर स्पीड, बाइक पर बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर अब ऑटोमैटिक तरीके से चालान कटेंगे. जिसका बकायदा मैसेज भी गांडी मालिक के मोबाइल पर (Infrared devices installed in Shimla) आएगा.

Infrared devices installed in Shimla
शिमला में अब CCTV व इंफ्रारेड डिवाइस से ऑटोमैटिक कटेंगे चालान.

By

Published : Sep 14, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 11:33 AM IST

शिमला:राजधानी शिमला में नियमों की अनदेखी करने वालों की अब खेर नहीं. शहर की पुलिस अब और भी स्मार्ट हो गई है. पुलिस प्रशासन अब वाहनों के नियमों की अवहेलना करने वालों पर और भी सख्ताई करेगी. जिसके लिए शहर में जल्द ही इंफ्रारेड डिवाइस और सीसीटीवी कैमरे लगाए (Challans Automatically Deducted In Shimla) जाएंगे. जिसके लिए शहर की पांच जगहों को चिन्हित किया गया है. जिन्मेंमैहली, टूटीकंडी, फागू, नवबहार व आईएसबीटी शामिल है.

शिमला में ऑटोमैटिक कटेंगे चालान: इन कैमरों की मदद से ओवर स्पीड, बाइक पर बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर अब ऑटोमैटिक तरीके से चालान (Automatic Challan Cut in Shimla) कटेंगे. जिसका बकायदा मैसेज भी गांडी मालिक के मोबाइल पर आएगा. ये चालान एएनपीआर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉनाइजेशन सीसीटीवी कैमरे से होंगे. कैमरे वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन कर चालक की ओर से किए यातायात उल्लंघन को रिकॉर्ड कर उसकी फोटो उस दिन की तारीख व समय के साथ सीधे कंट्रोल रूम को भेज देंगे.

शिमला में अब CCTV व इंफ्रारेड डिवाइस से ऑटोमैटिक कटेंगे चालान.

पुलिस की मौजूदगी की जरूरत नहीं: शिमला में बढ़ते ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए पुलिस यह व्यवस्था करने जा रही है. इसमें ऑटोमैटिक चालान सिस्टम इंस्टॉल करने के साथ ही शिमला शहर के ट्रैफिक को रेगुलेशन करने का खाका भी तैयार किया (Infrared Devices In Shimla) है. इस व्यवस्था के तहत शिमला में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर चालान करने के लिए पुलिस की मौजूदगी की जरूरत नहीं होगी. ऑटोमैटिक चालान सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे जहां गाडियों की पूरी पिक्चर लेंगे.वहीं, इंफ्रारेड डिवाइस या सेंसर यह चेक करेंगे कि कोई गाड़ी ओवर स्पीड तो नहीं है.

नियमों की अवहेलना करने पर कटेगा चालान: अगर कोई ओवर स्पीड है तो उस गाड़ी के नंबर प्लेट को रीड कर कंप्यूटराइज्ड तरीके से चालान तैयार होगा, जो कि वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर चला जाएगा. इसी तरह बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन को भी यह डिटेक्ट करेगा और चालान (Infrared devices installed in Shimla) काटेगा. वहीं, अगर कहीं ट्रैफिक लाइने लगी हैं और कोई चालक ट्रैफिक लाइट को जंप करता है तो उसका चालान भी ऑटोमैटिक तरीके से होगा.

इंफ्रारेड डिवाइस के लिए पांच जगह चिन्हित: एसपी शिमला मोनिका भटुंगरू ने बताया कि शिमला में इंफ्रारेड डिवाइस और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पांच जगह चिन्हित की गई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में यह व्यवस्था मैहली, टूटीकंडी, फागू, नवबहार और आईएसबीटी में की जा रही है. इन स्थानों पर लोग ओवर स्पीड में गाड़ी चलाते हैं. हिट एंड रन के मामले यहां पर ज्यादा आते हैं. यदि प्रयोग सफल रहा तो अन्य स्थानों पर भी यह व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें:शिमला का ट्रैफिक प्लान: वीकेंड पर जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त जवान होंगे तैनात

Last Updated : Sep 14, 2022, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details